Bihar Ko Mila New Railway Line Project…..

बिहार में अब कोई नहीं रहेगा बेरोजगार!

आपलोग को सुनकर बहुत खुशी होगी कि अब रोजगार के लिए अब ज्यादा लोग दूसरे राज्यों में नहीं जाएंगे क्योंकि बिहार में ही नई रेलवे लाइन बनने वाला है। हाल ही में ये खबर आई है की  union cabinet delhi  ने बिहार में एक रेलवे लाइन Doubling करने का और एक नई रेल लाइन बनाने  का अनुमती  दे दिया है. जो की रक्सौल ,नरकटियागंज,सीतामढ़ी,दरभंगा से होकर मुजफ्फरपुर तक जाती है। और नई रेलवे लाइन नेपाल के बीरगंज तक जाएगी  परियोजना  का जानकारी नीचे दिया गया है।

लागत लगभग: 4553 करोड़

दुरी :256 किलोमीटर

Photo by internet:

बिहार में नई रेलवे लाइन बनाने के फायदे:

1.  आइये जानते हैं नये रेलवे प्रोजेक्ट के बारे में। नई रेलवे परियोजना बिहार के लोगो को रोजगार मिलेगा और साथ ही साथ यात्रियों के आवागमन और माल गाड़ी के आने जाने की सुविधा हो जाएगा।

2.  जब रेलवे का मालगाड़ी ज्यादा चलेगी तो बड़ी बड़ी कंपनी बिहार में अपनी फैक्ट्री लगेगी. जिसे यहां पे बेरोजगार लोगो को नौकरी मिलेगी।

3.  नई रेलवे लाइन बनेगी वो लाइन नेपाल के बीरगंज के INLAND CONTAINIR DEPOT  तक बनेगी. जो भारत और नेपाल के एक अटूट रिश्ते को बढ़ावा देता है।और नेपाल को भारत से बिजनेस करना और भी आसान हो जाएगा।

4.  और नई रेलवे लाइन भारत के अयोध्या, गोरखपुर, सीतामढ़ी और नेपाल के  काठमांडू,जनकपुर जाने में सुविधा होगी।

5.   साथ ही साथ बिहार और नेपाल के लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा .

More From Author

Youtube Pe Reels Banane wale logon ke liye khuskhabari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *